महाराणा प्रताप ने जीता था हल्दीघाटी का युद्ध

By ku.pawan singh sisodiya - September 22, 2020

 

महाराणा प्रताप ने जीता था हल्दीघाटी का युद्ध


-: असली सच्चाई :-


उदयपुर के राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के मीरा कन्या महाविधालय के एक प्रोफेसर डाक्टर चंद्रशेखर शर्मा ने एक शोध किया. इस शोध में उन्होंने पाया कि कि हल्दीघाटी की 18 जून 1576 की लड़ाई में महराणा प्रताप ने अकबर को हराया था. डॉ. शर्मा ने अपने रिसर्च में प्रताप की जीत के पक्ष में ताम्र पत्रों के प्रमाण जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में जमा कराए हैं. शर्मा की खोज के अनुसार युद्ध के बाद अगले एक साल तक महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के आस-पास के गांवों की जमीनों के पट्टे ताम्र पत्र के रूप में बांटे थे जिन पर एकलिंगनाथ के दीवान प्रताप के हस्ताक्षर हैं.

उस समय जमीनों के पट्टे जारी करने का अधिकार सिर्फ राजा को ही होता था. जो साबित करता है कि प्रताप हीं युद्ध जीते थे. डॉ. शर्मा ने शोध किया है कि हल्दीघाटी युद्ध के बाद मुगल सेनापति मान सिंह व आसिफ खां के युद्ध हारने से अकबर नाराज हुए थे. दोनों को छह महीनें तक दरबार में नहीं आने की सजा दी गई थी. शर्मा कहते हैं कि अगर मुगल सेना जीतती तो अकबर अपने प्रिय सेनापतियों को दंडित नहीं करते. इससे साफ जाहिर है कि महराणा ने हल्दीघाटी के युद्ध को संपूर्ण साहस के साथ जीता था.


  • Share:

You Might Also Like

0 Comments